उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को श्रीनगर में आयोजित भाजपा की जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से चुनावी बिगुल का शंखनाद कर दिया है। वह शुक्रवार को श्रीनगर में रहे। यहां उनके स्वागत में जन आशीर्वाद रैली आयोजित की गई।
इस दौरान उन्होंने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री ने श्रीनगर पंच पीपल से पांच किमी बाईपास मोटर मार्ग बनाने और सतपुली व सयुंसी में झील बनाने की घोषणा भी की।
धामी ने कहा कि श्रीनगर में विद्युत लाइन भूमिगत की जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।