देहरादून। भू-बैकुंठ धाम भगवान बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। जबकि बाबा केदारनाथ के कपाट बदरीनाथ से एक दिन पहले, मां यमुना और गंगा के कपाट अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल के दिन खोले जाएंगे। लम्बे समय बाद चारों धाम के कपाट पांच दिनों के अंतराल में खुल रहे हैं। जबकि इस बार यात्रा सीजन भी जल्द शुरू होगा। इधर, कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है।
गत दिवस बसंत पंचमी के पर्व पर टिहरी रियासत के राज परिवार से जुड़े नरेंद्रनगर राज महल में भगवान बदरीनाथ के वेदपाठी और धर्म गुरुओं ने कपाट खुलने की तिथि तय की। इस दौरान हिंदु पंचांग और जन्मपत्रिका के अनुसार कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस मौके पर धाम के धर्म गुरुओं ने 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट के शुभ मुहूर्त पर भगवान बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
इससे पहले पवित्र गाडू घड़ा यात्रा 12 अप्रैल को नरेंद्र नगर से तिल के तेल की पिराई के बाद बदरीनाथ के लिए रवाना होगी। इस यात्रा में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की तैयारी है। इधर, आज कपाट खिलने की तारीख के ऐलान पर राज परिवार के अंतिम राजा के प्रतिनिधि महाराज मनुजेंद्र शाह और उनकी पत्नी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह और राजकुमारी श्रीजा शाह की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय हुई।