11.3 C
Dehradun
Friday, April 26, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डचमोलीचमोली : उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, 12 ...

चमोली : उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, 12 लोगों की मौत, मृतकों की सूची जारी

उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को पल्ला गांव के समीप मैक्स करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें सवार 21 लोगों में 12 की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। एक व्यक्ति हादसे से ऐन पहले उतर गया था जबकि मैक्स की छत में बैठे दो मजदूर और दो स्थानीय लोग खाई में गिरने से पहले कूद गए जिससे उनकी जान बच गई। 

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक मैक्स जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा गांव जा रही थी। करीब 3:30 बजे पल्ला गांव के समीप खड़ी चढ़ाई पर मैक्स आगे नहीं बढ़ पाई। पीछे सरकते देख उस पर सवार किमाणा गांव का जीतपाल सिंह एक अन्य के साथ उतरा और टायर में पत्थर अड़ाने लगा। बताते हैं कि वाहन ओवर लोड होने के कारण पत्थर पार कर गया और तेजी से नीचे आने लगा। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कुछ ही पलों में मैक्स 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर शाम तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। चार घायलों को भी निकाला गया जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम लाया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही स्थानीय लोग देर रात तक बचाव अभियान में जुटे रहे। सूचना पर डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल भी पहुंचे।

ग्यारह किलोमीटर लंबी उर्गम-पल्ला जखोला सड़क वर्ष 2020 से निर्माणाधीन है। इन दिनों नौ किलोमीटर पर स्थित उछों ग्वाड़ गांव के समीप सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। है। सड़क का अधिकतर हिस्सा चट्टानी है। पल्ला जखोला गांव के पूर्व प्रधान मनवर सिंह रावत, हर्षवर्द्घन झिंक्वाण ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है, वहां तीखी चढ़ाई है। डांग गदेरे में पुल भी निर्माणाधीन है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम को बताया गया कि पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।

 मृतकों की सूची

– दलीप सिंह चौहान (51) पुत्र धन सिंह निवासी उछों ग्वाड़
– सिताब सिंह चौहान (61) पुत्र धन सिंह, निवासी उछों ग्वाड़
– सुबोध सिंह (27) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी किमाणा
– विक्रम सिंह (43) पुत्र मंगल सिंह, निवासी कलगोठ
– कश्मीरा देवी (46) पत्नी जीतपाल, निवासी किमाणा
– लक्ष्मण सिंह (37) पुत्र बचन सिंह निवासी कलगोठ
– ताजवर सिंह (46) पुत्र नैन सिंह  निवासी डुमक
– राजेश्वरी (43) पत्नी ताजवर, निवासी डुमक
– गजेंद्र सिंह (50) पुत्र शेर सिंह निवासी जखोला
– रणजीत सिंह (70) पुत्र अमर सिंह निवासी पल्ला
– गब्बर सिंह (70) पुत्र नैन सिंह निवासी सुभाई
– शिव सिंह (60) पुत्र मलक सिंह निवासी कलगोठ

घायल की सूची

– अजीत यादव पुत्र भारत सिंह, निवासी इलाहाबाद
– रोहित प्रजापति पुत्र जसवीर सिंह, निवासी हापुड़
– महावीर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी (अज्ञात)

बाल-बाल बचे 

– हेमंत चौहान निवासी कलगोठ गांव 
– जीतपाल सिंह निवासी किमाणा गांव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!