11.3 C
Dehradun
Thursday, May 2, 2024
Homeएजुकेशनरिजल्टBSEB Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, यहां...

BSEB Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना परिणाम

BSEB Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। यहां रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।

कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम घोषित किए।

टॉपरों की सूची
आर्ट्स में वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज  के संगम राज ने 482 (96.4 फीसदी) अंकों के साथ टॉप किया।  यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार की  श्रेया कुमारी 471 (94.2 फीसदी) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर गुरुकुल एसएस स्कूल, मधेपुरा की  रितिका रत्ना रहीं जिन्होंने 470 (94 फीसदी) अंक हासिल किए।

कॉमर्स के टॉपर

कॉमर्स स्ट्रीम में पटना बीडी कॉलेज के अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक ( 94.6 फीसदी ) हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान पर नवादा केएलएस कॉलेज के विनित सिन्हा और पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस के पीयूष कमार रहे। दोनों ने
472 मार्क्स, 94.4 फीसदी मार्क्स हासिल किए। तीसरे स्थान पर गया कॉलेज की मुस्कान सिंह और गोपालगंज धर्म देव इंटर कॉलेज की अंजलि कुमारी रहीं। इन दोनों के 470 फीसदी मार्क्स (94 फीसदी) रहे।

साइंस के टॉपर 
साइंस में नवादा केएलएस कॉलेज के सौरव कुमार और औरंगाबाद प्लस टू अशोक स्कूल के अर्जुन कुमार ने 472 अंक (94.4 फीसदी) हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया। दूसरे स्थान पर मोतिहारी एमएस कॉलेज के राज रंजन रहे जिन्होंने 471 अंक (94.2 फीसदी) हासिल किए। तीसरे स्थान पर गया कॉलेज की सेजल कुमारी रहीं। सेजल ने 470 अंक (94 फीसदी) अंक हासिल किए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!