19.4 C
Dehradun
Sunday, November 3, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे देहरादून, चुनाव को लेकर माना जा...

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे देहरादून, चुनाव को लेकर माना जा रहा अहम दौरा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को देहरादून पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। नड्डा गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर भाजपा का दमखम परखेंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारी पूरी कर ली गई है। नड्डा राजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठकें शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा एक-एक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की चुनावी तैयारी और विधायक की स्थिति की जानकारी लेंगे। मैराथन बैठकों का यह दौर करीब पांच से छह घंटे चलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के पास राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों का फीड बैक है। यह फीड बैक पार्टी ने विभिन्न सर्वे रिपोर्ट और सांगठनिक नेटवर्क से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तैयार किया है। चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास अपना फीडबैक है लिहाजा स्थानीय भाजपाई उन्हें बरगला नहीं सकेंगे। नड्डा पिछले तीन महीनों के दौरान तैनात की गई टीम से अपने फीड बैक का मिलान करेंगे और उस आधार पर नई चुनावी रणनीति के टिप्स देंगे।

नड्डा विधानसभा क्षेत्र वार पार्टी की तैयारियों की परख करेंगे। उनकी पहली कसौटी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे होंगे। दूसरी कसौटी केंद्र व राज्य सरकार के फैसलों व नीतियों के प्रभाव होगा। विधानसभा में सांगठनिक नेटवर्क, टिकट के दावेदार, विधायकों के खिलाफ सत्ता रोधी रुझान, विपक्षी दलों का मजबूती, पार्टी की कमजोरियां, इन सभी कसौटियों पर नड्डा पार्टी का दमखम तोलेंगे।


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गढ़वाल मंडल की सभी 41 सीटों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फीड बैक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन और पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में नड्डा विधानसभा वार प्राप्त हुए फीडबैक के आधार पर पार्टी के प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व को दिशा-निर्देश देंगे। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफा प्रकरण को लेकर पार्टी से रिपोर्ट ले सकते हैं। उनके दौरे से ठीक पहले हरक सिंह रावत की नाराजगी और इस्तीफे की चर्चा ने सियासत गरमा रखी है। भाजपा में भी इसे लेकर खासी बेचैनी है। नड्डा इस प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर पार्टी नेताओं से जानकारी ले सकते हैं। 


हालांकि प्रदेश संगठन नड्डा की बैठक में केवल चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की बात कह रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें टिकट के दावेदारों और मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों के टिकटों पर भी बातचीत हो सकती है। सभी जिलाध्यक्षों के पास विधानसभा सीटों से टिकट की दावेदारी के आवेदन पहुंचे हैं। नड्डा इन आवेदनों के आधार पर जिलाध्यक्षों से मजबूत दावेदारों के नामों की सूची ले सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!