10.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डबैकुंठ चतुर्दशी का पर्व आज, संतान कामना के लिए दंपती यहां करेंगे...

बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व आज, संतान कामना के लिए दंपती यहां करेंगे खड़ा दीया

उत्तराखंड में आज बुद्धवार को विभिन्न स्थानों पर बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है। बैकुंठ चतुर्दशी बुधवार सुबह नौ बजे से गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक रहेगी। इस दौरान पूजाएं होंगी।

प्रदेश के श्रीनगर गढ़वाल स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर एवं टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लाक में स्थित प्रसिद्ध ढुण्डेश्वर महादेव मंदिर शेमगढ़ में इस पर्व पर लोग भगवान शिव को रुई की 365 बाती चढ़ाते हैं। इस पर्व पर इन दोनों सिद्धपीठ में दंपती संतान कामना के लिए खड़ा दीया करेंगे। आज सुबह से ही इन मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है।

श्रीनगर गढ़वाल स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी के पर्व पर आज शाम से खड़ा दीया अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। अनुष्ठान में 182 दंपती संतान कामना के लिए खड़ा दीया करेंगे। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि 182 दंपतियों ने खड़ा दीया अनुष्ठान के लिए पंजीकरण करवाया है। दंपतियों को गोधुलि वेला में पूजा करने के बाद दीपक दिए जाएंगे। 18 नवंबर की तड़के स्नान और पूजा के पश्चात श्रीसंवाद दिया जाएगा।

मंदिर में परिवार की खुशहाली के लिए रुई की बत्तियां भी भगवान शिव को अर्पित की जाएगी। इसमें पूरे साल के हिसाब से 356 बत्तियां चढ़ाई जाती हैं। महंत ने बताया कि हर साल सरकार और पालिका की ओर से मंदिर को सजाया जाता है। लेकिन इस बार कोई मदद नहीं की गई है। जिससे भक्तगण निराश हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!