मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के दो जिलों में शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। चंपावत और पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत पहली से 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं, पौड़ी में भी कल स्कूल बंद रहेंगे।


