प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार और श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ धाम में नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप पुनर्निर्माण कार्यों को मूर्त रुप देने के लिए विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किए गए भास्कर खुल्बे के साथ आज बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र भट्ट द्वारा भेंट की गई।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।