मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सांकरी, उत्तरकाशी में आयोजित केदारकांठा पर्यटन-तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में सम्मिलित होकर देवतुल्य जनता को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर किए गए आत्मीय स्वागत हेतु मातृशक्ति का आभार जताया।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पूर्व में प्रदेश में पर्यटन गतिविधियाँ वर्ष के कुछ महीनों तक ही सीमित रहती थीं, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के अवसर भी सीमित होते थे। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विगत वर्ष प्रारंभ हुई शीतकालीन यात्रा ने इस स्थिति को बदला है और आज यह स्थानीय आर्थिकी को सशक्त आधार प्रदान कर रही है। हमारा प्रयास है कि जब कोई पर्यटक उत्तराखंड आए, तो वह केवल बर्फ और पहाड़ ही नहीं, बल्कि प्रदेश की आत्मा को भी महसूस करे। यहां की समृद्ध संस्कृति, लोकभाषा और आत्मीय आतिथ्य से परिचित हो, इसके लिए सरकार, स्थानीय समाज और पर्यटन से जुड़े सभी हितधारकों को मिलकर निरंतर कार्य करना होगा। यही समन्वित प्रयास उत्तराखंड को वर्षभर पर्यटन का सशक्त केंद्र बनाएगा।
इस अवसर पर विधायक Durgeshwar Lal, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा नागेंद्र सिंह चौहान, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

