मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लाखामंडल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान स्थानीय जनता द्वारा क्षेत्र के विकास और जनकल्याण से संबंधित 16 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। सीएम ने कहा कि इन सभी मांगों पर गंभीरता से परीक्षण कर सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठा रही है। आज प्रदेश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं, सुप्रसिद्ध हनोल मंदिर का ₹120 करोड़ का विशेष मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण व विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक Durgeshwar Lal, गीताराम गौड़ सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।


