उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दिनांक 12.11.2025 की रात को थाना नेहरू कोलोनी देहरादून क्षेत्र से 2 अभियुक्तों 1.अब्बास पुत्र मोह0 ईशाक उम्र 35 वर्ष निवासी mdda कॉलोनी त्यागी रोड़ हाल पता आज़ाद कॉलोनी देहरादून 2. मोहम्मद सावेज पुत्र शाहिद उम्र 27 वर्ष
निवासी 5/5 मुस्लिम कॉलोनी भंडारी बाग कोतवाली नगर देहरादून को 123 ग्राम अवैध हेरोइन परिवहन करते हुए मय वाहन के गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह हेरोइन बरेली के जाकिर नामक व्यक्ति से लेकर आए थे जिसे हम दोनो देहरादून के आसपास के क्षेत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचते हैं जिससे हमें अच्छा मुनाफा होता है l
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-
1.अब्बास पुत्र मोह0 ईशाक
उम्र 35 वर्ष निवासी mdda कॉलोनी त्यागी रोड़ हाल पता आज़ाद कॉलोनी देहरादून
2. मोहम्मद सावेज पुत्र शाहिद उम्र 27 वर्ष निवासी 5/5 मुस्लिम कॉलोनी भंडारी बाग कोतवाली नगर देहरादूनl
बरामदगी का विवरण-
1– 123 ग्राम अवैध हेरोइन (कीमत लगभग ₹ 36 लाख)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे।* किसी भी प्रकार के लालच में न आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ/ANTF उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536
एएनटीएफ/एसटीएफ टीम
1. Si दीपक मैठाणी
2. Hc मनमोहन
3. ct दीपक नेगी
थाना विकासनगर पुलिस
1. si जयवीर सिंह
2. ct नरेंद्र

