Dharmendra Health Update: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की हालत में अब सुधार है। सनी देओल की टीम ने ताजा अपडेट दिया है। जहां एक तरफ मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की खबरें चला दी थीं, वहीं कुछ मीडिया हाउस ने संयम बरता और धर्मेंद्र के करीबी सूत्र से लगातार जानकारी हासिल कर रहे है।
धर्मेंद्र की खराब तबीयत के चलते कई फिल्मों के प्रमोशन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। दादा धर्मेंद्र का हाल जानने के लिए करण देओल भी परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे हैं। आज ए आर रहमान के एल्बम ‘तेरे इश्क में’ का लॉन्च इवेंट होना था, जिसमें धनुष, कृति सैनन, आनंद एल राय और भूषण कुमार शामिल होने वाले थे। अब फिल्म के मेकर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि धर्मेंद्र की खराब सेहत को देखते हुए इस फिल्म का इवेंट फिलहाल रोक दिया गया है।
धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने और दिल्ली में हुए धमाके की वजह से वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 3’ की आज की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है। सीरीज का प्रीमियर 13 नवंबर को होगा। धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां अभिनेता सोमवार दोपहर से भर्ती हैं। इससे पहले अभय धर्मेंद्र के जुहू वाले घर पहुंचे थे।

