22 C
Dehradun
Sunday, August 31, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डPM Modi Uttarakhand Visit: 'ये दशक उत्तराखंड का है', पीएम मोदी बोले-...
spot_img

PM Modi Uttarakhand Visit: ‘ये दशक उत्तराखंड का है’, पीएम मोदी बोले- प्रगति के लिए खुले हैं नए रास्ते, हर्षिल से सुनें लाइव सम्बोधन

Pm modi in uttarakhand today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी जनपद का एक दिवसीय दौरा कई मायनों में यादगार है। वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ सीमावर्ती जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। उत्तराखंड विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस राज्य के लिए कई बड़े फैसले हमारी सरकार द्वारा किए गए हैं। डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है।

हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा उत्तराखंड। उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।

पीएम के भाषण के अहम बातें

हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है। कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को महत्वपूर्ण कदम बताया।

होमस्टे से पर्यटन और लोगों की आय में वृद्धि

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि होमस्टे से पर्यटन और लोगों की आय में वृद्धि हो रही है। होमस्टे को बढ़ावा देने वालों को मुद्रा लोन का लाभ दिया जा है।

शादी विदेश में क्यों?.. उत्तराखंड में करें

प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने। साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया।

50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करेंगे

उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात पीएम मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। हर साल यहां 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। दस साल में पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है।
उत्तराखंड के लिए किए गए कई फैसले: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। उत्तराखंड विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस राज्य के लिए कई बड़े फैसले हमारी सरकार द्वारा किए गए हैं। डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!