18.7 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डNational Games: 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेघालय करेगा मेजबानी, कल उत्तराखंड में...

National Games: 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेघालय करेगा मेजबानी, कल उत्तराखंड में समापन पर सौंपा जाएगा खेल ध्वज

अगले 39वें राष्ट्रीय खेल मेघालय में फरवरी या मार्च 2027 में आयोजित होंगे। इस संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को पत्र के जरिये जानकारी दी है।

मेघालय को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना पूर्वोत्तर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस निर्णय को राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी खुशी व्यक्त की है। अगले मेजबान के रूप में मेघालय के सीएम को उत्तराखंड के हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आमंत्रित किया गया है। इस दौरान उन्हें खेलों का ध्वज सौंपा जाएगा।

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में राज्य ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल महासंघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान हुई बैठक में 38वें राष्ट्रीय खेल की प्रगति पर भी चर्चा हुई। पीटी उषा ने उत्तराखंड राज्य की मेहमान नवाज़ी और खेलों के सफल आयोजन की सराहना की। साथ ही, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राज्य को खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए।

बैठक में खेल आयोजन के दौरान आई कुछ चुनौतियों पर भी चर्चा हुई, जहां उपस्थित सदस्यों ने भविष्य के संस्करणों को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए। बैठक में आईओए की विभिन्न उप-समितियां और गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य भारत में खेलों की व्यवस्था को और मजबूत करना था।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!