मसूरी नगर पालिका के सभासद के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसमें वार्ड संख्या छह में कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। तीन वार्डों में दूसरे प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है।
भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शहर के वार्ड संख्या तीन राजमंडी महिला सीट पर संध्या ऐनी। वार्ड चार झालकी सामान्य से प्रमिला खरोला। वार्ड पांच लंढौर से ओबीसी महिला निर्मला पंवार अग्रवाल। वार्ड सात कुलड़ी बाजार सामान्य से अमित भट्ट ।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या आठ कचहरी सामान्य से गीता कुमाई। वार्ड नौ से सुमित्रा भवन हुसैनगंज ओबीसी से कुणाल रावत। वार्ड 10 किताबघर से अनुसूचित जाति जाति से अरुण कुमार चंदौलिया। वार्ड 11 इंद्रा कॉलोनी सामान्य रणवीर कंडारी। वार्ड संख्या 13 भद्राज सामान्य से भगत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने बताया कि वार्ड छह में पार्टी के कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। पार्टी ने वार्ड एक, दो और 12 में दूसरे प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया