ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर आज देवप्रयाग के पास शिव मूर्ति के नजदीक दो स्कूटियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला सवार की मृत्यु हो गई तथा स्कूटी चालक जो महिला का पति है को सीएचसी देव प्रयाग के द्वारा श्रीनगर रेफर किया गया।
पुलिस के मुताबिक मृतका के शव को पीएम के लिए श्रीनगर भेजा जा रहा है, उसके परिजनों को सूचित किया गया है।
नाम पता मृतका
कांति देवी पत्नी श्री बचन सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी हिंडोलाखाल।
घायल
बचन सिंह पुत्र चैत सिंह उम्र 55 निवासी हिंडोलाखाल।