देहरादून 19 जनवरी/
सौरमंडल के युवराज कहलाने वाले बुध ग्रह धनु राशि में 18 जनवरी को शाम 6 बजकर 44 मिनट पर मार्गी हो गए हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है ,जो व्यापार, बुद्धि, तर्क शक्ति आदि के कारक ग्रह हैं। ऐसे में बुध की बदली चाल से आपकी राशि पर क्या असर होगा। जबकि बुध अपने शत्रु ग्रह गुरु की राशि धनु में रहेंगे और शनि बुध के तीसरे घर में और गुरु चौथे एवं सूर्य शुक्र दूसरे घर में चलेंगे।
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल सौरमंडल में हुई इस हलचल का विश्लेषण करते हुए बताते हैं कि धनु राशि में बुध के मार्गी होने से मेष से मीन तक सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।
बुध मार्गी का मेष राशि पर प्रभाव
बुध मेष राशिवालों के नवम भाव में मार्गी होंगे। इस भाव में बुध के मार्गी होने से धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। इस दौरान आप मानसिक रूप से संतुलित नजर आएंगे और करियर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी ले सकते हैं। पिता के साथ आपके संबंधों में भी सुधार देखने को मिलेगा। बुध के मार्गी होने से भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होगा।
बुध मार्गी वृषभ राशि पर प्रभाव
बुध वृषभ राशिवालों के अष्टम भाव में मार्गी होंगे। इसलिए इस दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा। हालांकि कारोबारियों के लिए यह समय अच्छा रह सकता है, कोई अच्छी डील आपके हाथ लग सकती है। इस दौरान गुप्त रूप से किया गया निवेश भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
बुध मार्गी मिथुन राशि पर प्रभाव
मिथुन राशिवालों के लिए बुध सप्तम भाव में मार्गी गति करेंगे इसलिए वैवाहिक जीवन में अच्छे बदलाव आ सकते हैं। इसके साथ ही सामाजिक स्तर पर इस राशि के लोगों को मान सम्मान प्राप्त होगा। अगर आप पार्टनरशिप में बिजनस करते हैं तो मुनाफा मिल सकता है। जो लोग कला, लेखन, गायन वादन के क्षेत्र में हैं उनकी प्रतिभा को पहचान इस दौरान मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे और स्थिति बेहतर होगी।
बुध मार्गी का कर्क राशि पर प्रभाव
बुध का मार्गी होना कर्क राशि के जातकों के लिए थोड़ा कष्ट पूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि बुध आपके षष्ठम भाव में मार्गी होंगे। इस समय आपको अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहना होगा। राज की बातों को किसी के साथ भी साझा करने से बचें। रोजगार की तलाश में हैं तो समय बर्बाद करने से बचें और अपने प्रयासों को बढ़ा दें। सेहत को लेकर भी आपको थोड़ा सावधान रहना होगा।
बुध मार्गी सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशिवालों के लिए बुध पंचम भाव में मार्गी होंगे। इस राशि के शिक्षकों के लिए यह समय शुभ फलदायी साबित हो सकता है। प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा, लव पार्टनर के साथ अच्छा समय आप बिता सकते हैं। अगर किसी से प्रेम करते हैं तो उन्हें इस दौरान प्रपोज कर सकते हैं। मानसिक रूप से आप काफी सशक्त नजर आएंगे।
बुध मार्गी कन्या राशि पर प्रभाव
बुध की मार्गी चाल से कन्या राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में सुखद बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बुध आपके सुख भाव में मार्गी होंगे इसलिए पारिवारिक जीवन में किसी तरह का मांगलिक कार्य भी इस दौरान हो सकता है। माता की तबीयत खराब थी तो, उसमें अब सुधार हो सकता है। इस राशि के कुछ लोग इस दौरान घर या कोई अन्य संपत्ति खरीद सकते हैं।
बुध मार्गी तुला राशि पर प्रभाव
बुध तुला राशिवालों के लिए तृतीय भाव में मार्गी होंगे। बुध के प्रभाव से आप इस समय जीवन में सही फैसले ले पाएंगे। इस दौरान तुला राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में मनचाहे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार होगा जिससे इस राशि के वो लोग खासा लाभ कमा सकते हैं जो पत्रकारिता या राजनीति के क्षेत्र में हैं।
बुध मार्गी वृश्चिक राशि पर प्रभाव
बुध के मार्गी होने से वृश्चिक राशि के जातकों की वाणी में निखार आएगा और आपकी बौद्धिक क्षमता भी बढ़ेगी, क्योंकि बुध आपकी वाणी के भाव में मार्गी होंगे। इस दौरान माता-पिता का पूरा सहयोग भी इस राशि के जातकों को प्राप्त होगा। साथ ही पैतृक संपत्ति में भी इस समय इजाफा हो सकता है।
बुध मार्गी धनु राशि पर प्रभाव
बुध धनु राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। बुध के प्रभाव से आपकी तार्किक क्षमता इस दौरान जबरदस्त होगी जिससे आपको करियर के क्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। हालांकि इस राशि के विद्यार्थियों के जीवन में थोड़ी चुनौतियां आ सकती हैं, आपको अपनी एकाग्रता को बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे।
बुध मार्गी मकर राशि पर प्रभाव
बुध मकर राशिवालों के द्वादश भाव में मार्गी हो रहे हैं इसलिए सेहत को लेकर आपको सावधान रहना होगा। इस दौरान बेवजह के खर्चे आपको मानसिक तनाव दे सकते हैं, अच्छा होगा कि पहले से ही सही बजट प्लान करके चलें। हालांकि जो लोग विदेश में कारोबार करते हैं उनके लिए यह अवधि फायदेमंद साबित होगी। उन्हें अच्छा खासा लाभ होने की पूरी संभावना है।
बुध मार्गी कुंभ राशि पर प्रभाव
बुध कुंभ राशि के जातकों के लिए एकादश भाव में मार्गी होंगे इसलिए कई स्रोतों से इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ हो सकता है /पारिवारिक माहौल में भी अच्छे बदलाव आएंगे, बड़े भाई-बहनों के साथ संबंध सुधरेंगे। बीते समय में आपने जो निवेश किया था उससे अब आपको लाभ मिल सकता है।
बुध मार्गी का मीन राशि पर प्रभाव
बुध मीन राशि से दशम भाव में मार्गी हो रहे हैं। बेरोजगार लोगों को इस दौरान रोजगार मिल सकता है अगर आप लंबे समय से किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तो उसमें भी आपको लाभ मिल सकता है। कारोबार की स्थिति पर भी इस दौरान अनुकूल असर पड़ेगा। इस राशि के कुछ लोग अपना बिजनेस भी इस दौरान शुरू कर सकते हैं।
आचार्य का परिचय
नाम-आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
सहायक निदेशक शिक्षा विभाग।
निवास स्थान- 56 / 1 धर्मपुर देहरादून, उत्तराखंड। कैंप कार्यालय मकान नंबर सी 800 आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश
मोबाइल नंबर-9411153845
उपलब्धियां
वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित, वर्ष 2016 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सम्मान से सम्मानित, वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की सबसे पहले भविष्यवाणी की थी। इसलिए 2015 से 2018 तक लगातार एक्सीलेंस अवार्ड, 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड, अमर उजाला की ओर से आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान।