प्रदेश में मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य वन्य जीवों से खेती सुरक्षा योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क, पुरोला की सुपिन राजि के जखोल ग्राम के संकोची, घाटियों, गानकुपड़ा, रौणा आदि क्षेत्रों में जंगली सुअरों से रोकथाम व घेरबाड़/सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य हेतु वन विभाग द्वारा धनराशि की स्वीकृति दे दी गई है।
यह जानकारी देते हुए सूबे के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इसके अन्तर्गत तकनीकी परीक्षण के उपरान्त परियोजना का चालीस प्रतिशत- रूपये 9:48 लाख पर सहमति व स्वीकृति का निर्णय हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सेक्टर में वन्य जीवों से खेती सुरक्षा योजना एक वृहद जनोपयोगी योजना है, जो कि ग्रामीण व वन क्षेत्रों के मिलानी गांवों में वन्य जीवों की सक्रियता को न्यून करने में प्रभावी है। 40 : 40 : 20 के आधार पर तीन चरणों में धनराशि जारी किया जाना है। यह पहली किश्त है। सक़ल लागत रूपये 23.71 है।