16 नवंबर 2022 बुधवार के दिन पर आज भगवान काल भैरव जयंती है मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान शिव के अंश से काल भैरव का प्रादुर्भाव हुआ था।
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि काल भैरव की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट, दोष और रोग दूर होते हैं. आज वृश्चिक संक्रांति – शाम सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. वृश्चिक संक्रांति स्पर्श का क्षण शाम 07 बजकर 29 मिनट पर है, जबकि पूर्ण रूप से सूर्य संक्रांति का पर्व कल सुबह रहेगा
डॉ चंडी प्रसाद बताते हैं कि बुधवार को अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। आज बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का पूजा के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है।
इस दिन आश्लेषा नक्षत्र शाम 6:57 तक रहेगा। इसके बाद मघा नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। बुधवार को पहले आश्लेषा नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग और इसके बाद मघा नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इनके अलावा ब्रह्म और इंद्र नाम के 2 अन्य योग भी बनेंगे। इस दिन राहुकाल दोपहर 12:14 से से 1:30 तक तक रहेगा।
आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि को हर साल काल भैरव जयंती मनाई जाती है। भगवान शिव के अंश काल भैरव की उत्पत्ति रुद्रावतार के रूप में हुई। शिव जी का अपमान करने पर काल भैरव प्रकट हुए थे और और ब्रह्म देव का एक सिर काट दिया था।
काल भैरव इतने भयंकर और उग्र स्वरूप वाले हैं कि उनसे तो स्वयं काल भी भयभीत रहता है। आज के दिन काल भैरव की ब्रह्म कालीन बेला में पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट, दोष और रोग दूर होते हैं। उनकी कृपा से अकाल मृत्यु का योग कट जाता है। आज काल भैरव के मंत्रों का जाप करने से सिद्धि प्राप्त होती है क्योंकि काल भैरव तंत्र और मंत्र के अधिष्ठाता देवता हैं।
आचार्य का परिचय
नाम-आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
सहायक निदेशक शिक्षा विभाग।
निवास स्थान- 56 / 1 धर्मपुर देहरादून, उत्तराखंड। कैंप कार्यालय मकान नंबर सी 800 आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश
मोबाइल नंबर-9411153845
उपलब्धियां
वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित, वर्ष 2016 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सम्मान से सम्मानित, वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की सबसे पहले भविष्यवाणी की थी। इसलिए 2015 से 2018 तक लगातार एक्सीलेंस अवार्ड, 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड, अमर उजाला की ओर से आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान।