नई टिहरी। सोमवार को आज यहां उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने टिहरी विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए बेहद सादगी के साथ श्री धनै ने बतौर उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ अनुमोदक एवं प्रस्तावक ही मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री व उजपा के अध्यक्ष दिनेश धनै ने टिहरी विधानसभा से रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा सिंह को नामांकन पत्र सौंपा।