11.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डरुद्रप्रयागद्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ...

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर भब्य स्वागत

ऊखीमठ(रूद्रप्रयाग): 25 नवंबर। पंचकेदारों में विख्यात द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली आज शीतकालीन पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची जहां उत्सव डोली की पूजा-अर्चना एवं भब्य स्वागत हुआ।

तत्पश्चात उत्सव डोली गद्दीस्थल में विराजमान हो गयी। श्रद्धालुओं ने उत्सव डोली के दर्शन किये एवं मनौतियां मांगी। इससे पूर्व उत्सव डोली का स्थान-स्थान में फूलवर्षा से स्वागत हुआ। मंगोलचौंरी तथा पांडव काली में केदारनाथ धाम के रावल श्री भीमाशंकर लिंग के प्रतिनिधि श्री केदार लिंग महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना की तथा उत्सव डोली का स्वागत किया। आयुक्त गढवाल/उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने श्री मद्महेश्वर मेले की शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पूर्व विधायक आशा नौटियाल देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ठ, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगलान, ने ओंकारेश्वर मंदिर में श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली की अगवानी की। विजय राणा, देवानंद गैरोला, पुजारी क्रमश: शिवलिंग, शिवशंकर, बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, शशिधर लिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी एवं स्वयंबर सेमवाल उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा शिव सिंह रावत, अनिल शर्मा ,गिरीश देवली, राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्पवान, आर सी तिवारी, प्रबंधक किशन त्रिवेदी डा. हरीश गौड़, विपिन तिवारी, एसएचओ रवीन्द्र कुमार कौशल, पारेश्वर त्रिवेदी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी एवं वेदपाठी आशाराम नौटियाल, प्रदीप सेमवाल मृत्युंजय हीरेमठ,पुष्कर रावत, प्रेम सिंह रावत, विशेश्वर शैव, विदेश शैव आदि भी मौजूद रहे।

श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान होते ही भगवान मद्महेश्वर जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी है।

श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली उखीमठ पहुंचने के अवसर पर पारंपरिक रूप से मद्महेश्वर मेला आयोजित किया गया हालांकि कल 24 नवंबर से ही नगर पंचायत द्वारा मेले की शुरुआत कर दी गयी थी। मेले का उद्घाटन रावल भीमाशंकर जी के प्रतिनिधि श्री केदार लिंग महाराज ने किया।

उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को शीतकाल हेतु भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये थे उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों के बाद आज उखीमठ पहुंची। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष तीन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान मद्महेश्वर जी के दर्शन किये।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!