घण्टाकर्ण धाम घंडियाल डांडा मंदिर क्वीली का लोकार्पण 12 नवम्बर को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी पूज्य माता मंगला जी और पूज्य भोले जी महाराज की उपस्थिति में करेंगे। लोकार्पण समारोह के अवसर पर सूबे के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
लोकार्पण के लिए मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है । लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे घंटा कर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण व सचिब रघुबीर सिंह सजवाण ने बताया कि मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
फूलों और विधुत सज्जा से चारों सजा कर तैयार किया गया है। समारोह आयोजन के संयोजक बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्र नगर व आयोजन व्यवस्थापक अशोक विजल्वाण ने हैलिपैड व मंच सहित भंडारे की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।