बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा शुरू करने की मांग पर कांग्रेस ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम कूच किया। इस कूच में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में बदरीनाथ कूच का आयोजन किया गया।
वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस ने पांडुकेश्वर में रोक दिया। जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई। इस कूच को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से पांडुकेश्वर में बदरीनाथ हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाई गई।
यहां करीब 200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं बदरीनाथ धाम में भी यात्रा संचालन को लेकर आज स्थानीय लोगों का धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इससे पहले भी कई बार स्थानीय लोगों ने चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
एनएसयूआई ने किया रक्तदान
दूसरी ओर भारत रत्न स्व.राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर आज चमोली ज़िला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। एनएसयूआई ने रक्तदान कर 21वी सदी के स्वप्नद्रष्टा को याद किया। महिला कांग्रेस ने भगवान गोपीनाथ व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रक्षा सूत्र बांध कर कार्यक्रम किया।
ज़िला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर भारतरत्न को श्रद्धांजलि दी। युवा कांग्रेस ने व राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ट ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया। वही दूसरी ओर कांग्रेसी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी को आज बदरीनाथ धाम में जाने से बलपूर्वक रोकने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार का पुतला दहन कर सरकार को तालिबानी बताया।