28.4 C
Dehradun
Tuesday, August 19, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीटिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षण

टिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षण

आज मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल द्वारा टिहरी के कोटि कॉलोनी में 14 दिवसीय (19 अगस्त से 1 सितंबर 2025) महिला बेसिक व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह केवल एक साहसिक खेल ही नहीं बल्कि एक लाइफ सेविंग स्किल भी है। प्रशिक्षण के दौरान आप न केवल अपने डर पर काबू पाएंगी, बल्कि दूसरों को बचाने का हुनर भी सीखेंगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों के अनेक अवसर हैं, जिनके माध्यम से आप अनुभव अर्जित कर जीवनभर लोगों की मदद कर सकती हैं। जिलाधिकारी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा – “अपने जीवन में पैशन को हमेशा जीवित रखें, सफलता तभी मिलेगी जब आप अपने कार्य में मीनिंग ढूँढें। चुनौतियाँ जरूर आएंगी, लेकिन हर चुनौती आपको कुछ नया सिखाएगी।”

साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा यह 14 दिवसीय प्रशिक्षण टिहरी झील में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत छात्राओं को गंगा नदी में एडवांस प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे रिवर गाइड एवं कयाकिंग गाइड के रूप में रोजगार स्थापित कर सकें।

जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने अवगत कराया कि इस प्रशिक्षण में 20 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं, जो पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उद्यमसिंहनगर सहित टिहरी जनपद के धनोल्टी और कीर्तिनगर क्षेत्रों से आई हैं। छात्राओं के भोजन एवं आवास की व्यवस्था आईटीबीपी द्वारा की गई है तथा उन्हें अनुशासन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

प्रशिक्षण में 5 प्रशिक्षकों की टीम मार्गदर्शन करेगी, जिनमें धर्मेंद्र नेगी, तीस नदियों में तैराकी के एक्सपर्ट ऋषि राणा, प्रियंका राणा, अंकित भंडारी, मितेश नेगी तथा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले अरविंद रतूड़ी शामिल हैं। इस अवसर पर जल क्रीड़ा विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह, आईटीबीपी के जवान, प्रशिक्षण टीम एवं सभी प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!