उत्तरकाशी। यहां जिले के विकासखंड डुंडा के उदालका गांव में पांच वर्षीय बच्ची के बहने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि उक्त बच्ची पानी भरते समय धनपति गाड में बह गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और सर्च अभियान में जुट गई, लेकिन अभी तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आज पांच वर्षीय रुचिता पुत्री अनिता देवी अपने परिजनों के साथ खेतों में आई थी। इस दौरान वह पानी भरने धनपति गाड चली गई। पानी भरते समय पैर फिसलने से वह गाड के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया। ग्रामीणों ने बताया कि रुचिता बीते दो साल से अपने नाना-नानी के घर उदालका गांव में रह रही थी।