उत्तराखंड में दूसरे दिन भी तेज बारिश मैदान से लेकर पहाड़ तक मुश्किलें बढ़ा सकती है। कल मंगलवार को देहरादून समेत नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं।
वहीं, बारिश की वजह से सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखंड में कल कई जनपदों में भारी बारिश को देखते हुए 8 जिलों में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार 05 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिस कारण देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है।