26 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्ड“जंगल हम बचाएंगे” पुस्तक का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण

“जंगल हम बचाएंगे” पुस्तक का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण

आज वन मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में युवा बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य द्वारा लिखित पुस्तक “जंगल हम बचाएंगे” का विधिवत विमोचन किया। यह पुस्तक बच्चों एवं आम जनमानस को वन संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और वनाग्नि की रोकथाम के प्रति संवेदनशील बनाएगी।

इस अवसर पर मंत्री श्री उनियाल ने कहा, “युवा लेखक ललित शौर्य द्वारा बाल साहित्य के माध्यम से प्रकृति संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल व प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करना प्रशंसनीय है। ऐसी रचनाएं बच्चों में न केवल जागरूकता बढ़ाती हैं, बल्कि उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करती हैं।”

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी श्री शौर्य की दो अन्य पुस्तकें “गुलदार दगड़िया” और “फॉरेस्ट वॉरियर्स” का विमोचन स्वयं वन मंत्री द्वारा किया जा चुका है। अब तक इंजी. ललित शौर्य की कुल 19 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो बाल साहित्य को एक नई दिशा दे रही हैं।

कार्यक्रम में हिमालयन हेरिटेज सोसायटी के डायरेक्टर रजनीश कौंसवाल ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य ‘मोबाइल नहीं, पुस्तक दो’ अभियान के तहत बच्चों में पढ़ने और लिखने की संस्कृति को पुनर्जीवित करना है। यह कार्यक्रम उसी कड़ी का एक प्रयास है।”

इस अवसर पर बद्री-केदार मंदिर समिति के सदस्य राजपाल जड़धारी सहित अनेक साहित्यप्रेमी एवं पर्यावरण कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!