देहरादून। वासु चाैहान का विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 के लिए उत्तराखंड टीम में चयन हुआ है। वासु चौहान विगत पांच वर्षाें से देहरादून की पुराेहित क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी क्रम में वासु चौहान का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 के लिए उत्तराखंड टीम मे चयन हुआ है ।
वासु चौहान हाल ही में विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 मे अपना स्थान कायम करते हुए आगामी दिनों में हाेने वाले मैचों में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। वासु चौहान का अंडर 16, विजय मर्चेंट ट्रॉफी मे सलेक्शन (चयनित) होने पर पुरोहित क्रिकेट एकेडमी एवं सम्पूर्ण प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के अन्दर खुशी की लहर है।
वासु चौहान के देहरादून निवासी कोच पंकज पुरोहित बताते है कि वासु सामान्य परिवार से है, इनके पिता मनाेज चाैहान बड़नगर मध्यप्रदेश में सैलून का काम करते है, वासु मेहनती क्रिकेटर है। कहा कि अंडर 16, विजय मर्चेन्ट ट्राफी में चयनित होना ऐकडमी के लिए एक बड़ी उपलब्धी है। इनके चयन से पूरी एकेडमी में हर्ष है। उक्त जानकारी एकेडमी के काेच पंकज पुरोहित ने दी।