देहरादून में हिंदी दैनिक में स्टेट ब्यूरो प्रमुख डोईवाला निवासी राकेश खंडूड़ी का आज आकस्मिक निधन हो गया। पिछले कुछ समय से वे हृदय संबंधी परेशानी को झेल रहे थे। कई जगह चैकअप कराने के बाद जब सभी जगह से ओपन हार्ट सर्जरी का सुझाव मिला तो सोमवार को वे एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए।
कल उनका 3.30 घंटे लम्बा ऑपरेशन हुआ । ऑपरेशन सफल रहा था , लेकिन आज सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। राकेश अपने पीछे पत्नी और पुत्र को छोड़ गए।
राकेश के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत की आत्म शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी अमर उजाला के राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत की आत्म शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
उनके निधन पर सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत समेत कई नेताओं ने घर दुःख प्रकट किया है।