उत्तराखंड पुलिस विभाग में आज बड़े पैमाने पर तबादले हुए। शासन ने देर रात 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। इसमें चार जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। इसमें नैनीताल, पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी के कप्तान को नई जगह तैनाती मिली है।
उत्तराखंड शासन ने राज्य के पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग की ओर से अपर सचिव अपूर्वा पांडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
शीर्ष स्तर पर भी हुआ बड़ा बदलाव
आदेश के अनुसार डॉ. पी.वी.के. प्रसाद को महानिदेशक होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है। अमित सिन्हा अब अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था के पद का कार्यभार संभालेंगे। ए.पी. अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/अभियोजन एवं सुरक्षा बनाया गया है। विमला सचदेव को पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार एवं वीमेंस सेल के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। नीलतेश आनन्द मरणे को अपराध एवं कानून व्यवस्था / जीआरपी से हटाकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला निदेशक बनाया गया है।
जनपद स्तर पर हुए ये प्रमुख तबादले
आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, को अब पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय में भेजा गया है। मंजूनाथ टी.सी., जो पहले अभियोजन मुख्यालय में थे, अब एसएसपी नैनीताल होंगे। लोकेश्वर सिंह को एसएसपी पौड़ी गढ़वाल से स्थानांतरित कर एसएसपी गढ़वाल रेंज मुख्यालय भेजा गया है। कमलेश उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सुरजीत पंवार अब पुलिस अधीक्षक, चमोली होंगे। सरिता डोभाल को एसपी उत्तरकाशी से पुलिस मुख्यालय, देहरादून में नई तैनाती दी गई है। सर्वेश सिंह पंवार को चमोली से पौड़ी गढ़वाल के कप्तान बनाए गए।
शासन ने दिए कार्यभार ग्रहण के निर्देश
आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करेंगे और कार्यभार ग्रहण की सूचना पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के माध्यम से शासन को प्रेषित करेंगे।यह फेरबदल राज्य में कानून व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया माना जा रहा है।




