उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 करवाए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आज कार्यक्रम जारी कर दिया है। हालांकि पूर्व में भी आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया था लेकिन उस समय हाईकोर्ट द्वारा इस पर रोक लगा दी गई थी।
इसके बाद बीते शुक्रवार को कोर्ट द्वारा रोक हटाने पर आज आयोग द्वारा पुनः चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आगामी 2 जुलाई से नामांकन होंगे जबकि 24 जुलाई और 28 जुलाई को दो चरणों मे मतदान होगा। मतगणना 31 जुलाई को होगी।
नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगी। तिथियों के अनुसार प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र निर्धारित समय में भर सकेंगे। चुनाव की अधिसूचनाएं जिलाधिकारी 30 जून को जारी करेंगे। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।