Uttarakhand Nikay Chunav, Uttarakhand Local Election 2025: मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला अब मतपेटियों में बंद हो गया है। कल यानी शनिवार को जनता के मत की चाबी से उनकी किस्मत का ताला खुलेगा। 100 निकायों में हुए मतदान में जमकर वोट बरसे। सुबह आठ बजे से देर शाम तक मतदान चलता रहा।
100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 18 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं।
जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल 61.80 प्रतिशत मतदान
नगर पालिका टिहरी में 53.65 प्रतिशत
नगर पालिका चंबा में 54.59 प्रतिशत
नगर पालिका मुनिकीरेती में 67.20 प्रतिशत
नगर पालिका देवप्रयाग में 59.13 प्रतिशत
नगर पंचायत घनसाली 60.87 प्रतिशत
नगर पंचायत लंबगांव 73.14 प्रतिशत
नगर पंचायत चमियाला 66.44 प्रतिशत
नगर पंचायत कीर्तिनगर 71.57 प्रतिशत
नगर पंचायत गजा 78.25 प्रतिशत
नगर पंचायत तपोवन 82.67 प्रतिशत