उत्तराखंड की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ेगा। मानदेय कितना बढ़ेगा इस पर शासन की समिति निर्णय करेगी। यह कहना है महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक बीएल राणा का।
विभाग के निदेशक के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के लिए शासन स्तर पर समिति बनी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि विभाग की ओर से शासन की समिति के सामने ज्यादा से ज्यादा मानदेय वृद्धि के लिए पैरवी की जाएगी।
वहीं, विभाग में सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर विभाग में खाली पदों के लिए आवेदन निकाल दिए जाएंगे।
विभाग के निदेशक के मुताबिक विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण कोष पहले से गठित है। सेवानिवृत्त होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक मुश्त कम से कम एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। विभाग में सेवा के हिसाब से इसमें हर साल पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी।


