26.2 C
Dehradun
Sunday, October 26, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड: आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश को लेकर सभी डीएम को...

उत्तराखंड: आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश को लेकर सभी डीएम को पत्र जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों में प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश सरकार भी चौकन्नी हो गई है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

सभी जिलाधिकारियों को जारी एडवाइजरी में उन्हें हर स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाने को कहा गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इन सभी जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को राज्य के बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिलों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है।

14 अगस्त को भी बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। 15 अगस्त को भी मानसून के ऐसे ही तल्ख तेवर बरकरार रहने का अनुमान है। इस दिन देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 16 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बाढ़, जलभराव और भूस्खलन का खतरा
भारी से बहुत भारी बारिश होने से राज्य के पर्वतीय जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है। इससे राज्य के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है। खतरे की इन संभावना के मद्देनजर एसडीएमए की मौसम विशेषज्ञ डॉ. पूजा राणा ने जिलाधिकारियों को किसी भी तरह की आपदा या दुर्घटना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

सड़कें तत्काल खोलने का हो इंतजाम
लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, एनएचएआई को निर्देश दिए गए हैं कि भारी बारिश से बंद होने वाले मोटर मार्गों को तत्काल खोलने के लिए पहले से ही सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएं। सभी चौकी व थानों को भी आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों एवं वारयलैस सैट के साथ हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों को ताकीद किया गया है कि वे अपना मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रखेंगे। अत्यधिक बारिश की स्थिति में पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से रोकने को कहा गया है।

Oplus_131072
Oplus_131072
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!