उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग में आज आयोजित सादे समारोह में आयोग के अध्यक्ष एम.एल. प्रसाद ने आयोग में नवनियुक्त तकनीकी सदस्य प्रभात किशोर डिमरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तराखण्ड के राज्यपाल द्वारा शपथ के लिये आयोग अध्यक्ष को नामित किया गया था।
उत्तरकाशी आपदा के चलते आयोग कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में नव नियुक्त सदस्य तकनीकी प्रभात किशोर डिमरी ने कहा कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग के कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों के साथ बेहतर तालमेल एवं आपसी सामन्जस्य स्थापित कर बिजली उपभोक्ताओं के हितों को बेहतर बनाया जायेगा।
समरोह में आयोग के सदस्य (विधि) अनुराग शर्मा, सचिव नीरज सती, निदेशक (वित्त) दीपक पाण्डे, निदेशक (कास्टिंग/लाइसेंसिंग) गौरव शर्मा, उप निदेशक प्रशासन दीपक कुमार, सहायक निदेशक (विधि) शिवांकु भट्ट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।