26.3 C
Dehradun
Thursday, August 28, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डआज देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, बड़े बदलाव की तैयारी
spot_img

आज देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, बड़े बदलाव की तैयारी

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा लगभग डेढ़ साल बाद आज बुधवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंची हैं। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों व कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा करेंगी।

जनवरी 2024 में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून में हुई रैली के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा बुधवार को देहरादून पहुंची। उनके दौरे से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कांग्रेस मुख्यालय में सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों के साथ वह बैठक कर रही हैं। इसमें संगठनात्मक रणनीति व कार्यक्रमों में पार्टी नेताओं से चर्चा कर सुझाव लेंगी।

इसके बाद संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। बैठक में सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, परगट सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व विधायक भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस इस बार बड़े बदलाव किए जाने की तैयारी में है, इस समय प्रदेश प्रभारी का दौरा इस मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!