डीओपीटी ने उत्तराखंड कैडर के सभी 16 आईएएस अफसरों को बैच आवंटित कर दिए हैं। सभी अफसर अब जिलाधिकारी बनने के अर्ह हैं। सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत पांच अफसरों को 2016 और चार अफसरों को 2010 का बैच मिला है। सीएम धामी के अपर सचिव ललित मोहन रयाल को 2011 का बैच आवंटित कर दिया गया है।
पिछले दिनों डीपीसी के बाद 16 अफसरों की आईएएस में प्रमोट किया गया था। लेकिन इन्हें बैच का आवंटन नहीं हो सका था। अब केंद्र सरकार के डीओपीटी ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार योगेंद्र सिंह यादव, उदय राज, डीके तिवारी, उमेश पांडेय को 2010, ललित मोहन रयाल और कमरेंद्र सिंह को 2011, आनंद श्रीवास्तव और हरीश कांडपाल को 2013, संजय़ कुमार को 2014, नवनीत पांडेय को 2015, मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल और झरना कमठान को 2016 का बैच आवंटित किया गया है।
अहम बात यह भी है कि बैच आवंटन के बाद सभी अफसर कम से कम किसी भी जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के लिए अर्ह हो गए हैं। 2010 और 2011 का बैच पाने वाले अफसर जल्द ही प्रभारी सचिव के लिए भी अर्ह हो जाएंगे।