उत्तराखंड के भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधायक महेश जीना और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सल्ट विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना ने भतरौंजखान थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि बीते 30 जुलाई को पिता और उनका पूरा परिवार अपने आवास पर भोजन की व्यवस्था में जुटा था। हंसा उर्फ हर्ष सिंह नेगी ने रात आठ बजे के करीब उनके मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौच शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही आरोपी ने विधायक को फोन कर उन्हें भी गाली-गलौच करते हुए उनके साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। विधायक की पत्नी के व्हाट्सएप पर जान से मारने का मैसेज भेजा। ऐसे में उनका पूरा परिवार डरा है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जल्द कार्रवाई होगी।
#Mla salt mahesh jeena
#uttarakhand news