बड़े प्रशासनिक फेरबदल की संभावना के बीच शासन ने आईएएस, पीसीएस अफसरों समेत 50 नौकरशाहों के प्रभार बदल दिए हैं। टिहरी और बागेश्वर के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सौरभ गहरवार को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। गहरवार हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी पद से स्थानांतरित किए गए। रीना जोशी बागेश्वर की नई जिलाधिकारी होंगी।
उन्हें शासन में मिली जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी भी बदल दिए गए हैं। शनिवार देर शाम सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली ने यह आदेश जारी किए। जारी आदेश के मुताबिक, 24 आईएएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया गया है। सचिव सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास तथा सीपीडी यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी हटा ली गई है।
विभागीय मंत्री से विवाद के बाद उनसे खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले व आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस लेने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इन दोनों प्रभारों के साथ उन्हें पर्यटन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद का जिम्मा दिया गया है। ये दोनों प्रभार सचिव दिलीप जावलकर के पास थे। अब जावलकर को सचिव वित्त बनाया गया है।
सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास व महिला डेयरी हटा दिया है। उन्हें ग्राम्य विकास व सीपीडी, यूजीवीएस-आरईएपी का जिम्मा दिया गया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास, डॉ. आर राजेश कुमार से सीईओ स्मार्ट सिटी, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान को एमडी सिडकुल, अपर सचिव भाषा, सचिव हिंदी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान से मुक्त कर दिया गया है।



