भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह से निवेश में लाभ के नाम पर 47 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रानी देवयानी की शिकायत पर डालनवाला थाने में प्रदीप अग्रवाल, उसके पुत्र परिश अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि इन्होंने निवेश के लिए शिव माइन्स एंड मिनरल्स नाम की कंपनी के साथ समझौते का एक फर्जी दस्तावेज भी बनाया था, जिस पर उनके जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। एसएचओ डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि मोहिनी रोड निवासी रानी देवयानी सिंह को प्रदीप अग्रवाल ने उनसे मई 2023 में संपर्क किया था। अग्रवाल ने उनसे निवेश करने के लिए कहा था। दावा किया था कि निवेश के बाद उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
इस पर रानी देवयानी ने अग्रवाल को 23 मई 2023 को अपने खाते से नौ लाख रुपये, 29 मई को 11 लाख रुपये, 21 अक्तूबर को पांच लाख रुपये और नौ नवंबर को 22.50 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद वह लाभ का इंतजार करती रहीं लेकिन उन्हें कोई लाभ की रकम नहीं दी गई। इस पर उन्होंने अग्रवाल से अपनी मूल रकम वापस मांगी लेकिन वह आनाकानी करने लगा।
आरोप है कि इस काम में अग्रवाल का बेटा परिश अग्रवाल और एक अन्य सन्नी अग्रवाल भी था। ये सब पिछले वर्ष रानी देवयानी के घर आए और उनकी रकम लौटाने का वादा कर चले गए।
इस बीच रानी देवयानी के एक परिचित एसएल पंवार ने उन्हें बताया कि अग्रवाल ने अपनी कंपनी शिवम माइंस एंड मिनरल्स के नाम से एक समझौता तैयार किया है। इस समझौते में रानी देवयानी के जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। एसएचओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद बैंक खातों के विवरण, दस्तावेज आदि की जांच की जा रही है।