UKPSC Recruitment 2024: यूकेपीएससी (UKPSC) ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (व्याख्याता-समूह ‘सी’) सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर 13 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पहले आवेदन नहीं कर सके थे। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 613 रिक्तियों को भरना है।