19.2 C
Dehradun
Tuesday, January 21, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डदेहरादूनदर्दनाक सड़क हादसाः एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 5 की...

दर्दनाक सड़क हादसाः एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 5 की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे। आज सुबह चकराता में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोग असमय काल के मुंह में समा गए। इससे पहले बुद्धवार को भी पिथौरागढ़ में एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के चकराता स्थित त्यूनी क्षेत्र में आज सुबह अनियंत्रित होकर एक कार खाई में गिरी गई। हादसा गुरुवार को तड़के बानपुर रोड पर हुआ।

जानकारी के मुताबिक इस ऑल्टो कार (संख्या एचपी 10 बी 8261) में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे और किसी निजी काम से जा रहे थे। हादसे में सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक किशोर शामिल है।

सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य किया। स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कर शवों को खाई से बाहर निकाला गया। मौके पर ही पंचायतनामा भर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी त्यूनी भेजा गया। यहां सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिए गए।

इस दुर्घटना के मृतकों में संजय पुत्र स्व. शंकरनाथ निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी जनपद देहरादून (49 वर्ष), बबली देवी पुत्नी संजय निवासी उपरोक्त (44 वर्ष), निखिल पुत्र संजय निवासी उपरोक्त (13 वर्ष), जगदीश पुत्र दुलाराम निवासी उपरोक्त (34 वर्ष) एवं अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला (23 वर्ष) शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!