नीती घाटी मे जेलम के पास एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन में दो लोग सवार थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम झेलम और भापकुंड के बीच एक कार गहरी खाई में गिरकर नदी किनारे जा पहुंची है।
रुद्रप्रयाग: टेंपो-ट्रेवलर नदी में गिरा, एक ही परिवार के 17 लोग थे सवार, तीन की मौत, कई लापता
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक अंकुश चौहान उर्फ सागर चौहान (32), पुत्र कुशल सिंह चौहान, ग्राम डूगरा, पो.सल्लूड निवासी थे और वर्तमान में टिम्मरसैंण में जेई सिविल के पद पर कार्यरत थे। वे मंदिर निर्माण कार्य के सिलसिले में अपने साथी प्रदीप नेगी (33 ), पुत्र बच्चन सिंह, निवासी न्यू रविग्राम ज्योतिर्मठ के साथ साइट पर गए थे।
कालसी-चकराता मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, एक गंभीर
दोनों कार से लौट रहे थे, लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने जब खोजबीन की तो झेलम और भापकुंड के बीच उनकी कार गहरी खाई में गिरी मिली और दोनों के शव भी घटनास्थल पर ही पाए गए। हादसे की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।