तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में 16 वर्ष बाद आयोजित महायज्ञ आज संपन्न हो गया। सोमवार को आज पूर्णाहुति में ग्रामीणों के द्वारा घृत पनाल भी लगाई गई।
बताया गया कि महायज्ञ के दौरान पाव-जगपुडा, मक्कू और श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सहयोग से महायज्ञ में शामिल हो रहे भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। दूसरी तरफ देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी और मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि महायज्ञ में शामिल हो रहे श्रद्धालु आराध्य के दर्शन कर घर-परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। रविवार को स्यूंम जलस्रोत से मर्कटेश्वर मंदिर तक भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई।
महायज्ञ के समापन पर आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ की पूजा अर्चना कर मनोतियाँ मांगी।