श्री बदरीनाथ 15 अक्टूबर। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शीतकाल हेतु शनिवार 20 नवंबर वृष लग्न शायंकाल 6 बजकर 45 मिनट में बंद हो जायेंगे।
श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी रावल जी सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी धाम से नवंबर को पांडुकेश्वर जोशीमठ हेतु प्रस्थान करेगी।
श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित समारोह मे़ श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि तय की गयी।
इस अवसर पर रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित आचार्य वेदपाठी हकहकूकधारी श्रद्धालुजन मौजूद रहे प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दरी सहित कोरोना प्रोटोकॉल पालन किया गया