शिक्षक का जिलास्तरीय अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा
नई टिहरी। राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के द्विवार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की। अधिवेशन में जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए। जिसमें 3053 सदस्यों में से 2178 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में दिलवर सिंह रावत अध्यक्ष और डा. बुद्धि प्रकाश भट्ट जिला मंत्री चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शनिवार को पीआईसी में आयोजित अधिवेशन के दूसरे राजकीय शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए। प्रधानाचार्य आरडी प्रिजल्वाण, तस्लीम कुरैशी,ओमप्रकाश तिवारी, पर्यवेक्षक भगवत चौहान, बिजेंद्र राणा की देखदेख में चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर दिलवर सिंह रावत 121 मतों से निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष पद दिलवर रावत को 1035, प्रदीप रावत को 914, चक्रधर भद्री को 419 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर हितेंद्र पंवार 48 मतों से विजयी रहे। हितेंद्र पंवार को 767, दीपक गैरोला को 619 मत मिले। संयुक्त पर पुरुष पर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने जगरोशन शर्मा को 287 मतों से पराजित किया। जिला मंत्री पर डा. बीपी भट्ट, महिला उपाध्यक्ष पर रानी पयाल, संयुक्त मंत्री महिला पर रेखा डंगवाल, संगठन मंत्री पर सुनील राज कंडारी, सुमन डोभाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों में एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया। इस मौके पर शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंत्री डा. हेमंत पैन्यूली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, लक्ष्मण रावत, कमलनयन रतूड़ी, सुरेश उनियाल, सुशील तिवारी, जयप्रकाश डबराल, आशीष कुमार, सुरेश रावत, विजयपाल रावत मौजूद रहे।