टिहरी जिले के सुमन क्यारी चौकी नैनबाग, थाना केम्पटी के अंतर्गत एक पिकअप वाहन आज सुबह नदी में गिर गया। चौकी nainbag की पुलिस टीम मौके पर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में चार लोग सवार थे जिसमें से दो लोग ऊपर ही छटक गए थे, जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है, उक्त दो व्यक्तियों को सामान्य चोटे बता रहे हैं व दो घायल लोगों को निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। पिकअप सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरी है। अब तक 2 घायलों को 2 एम्बुलेंस से दून रैफर किया गया है।