11.5 C
Dehradun
Wednesday, January 29, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डएसटीएफ द्वारा नशीले इंजेक्शनों की इस वर्ष रिकॉर्डतोड़ बरामदगी

एसटीएफ द्वारा नशीले इंजेक्शनों की इस वर्ष रिकॉर्डतोड़ बरामदगी

🔶.   *STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा नशीले इंजेक्शनों की वर्ष 2024 की रिकॉर्ड तोड़ बरामदगी। कुल 1600 इंजेक्शन के साथ एक तस्कर मय ऑल्टो कार के साथ गिरफ्तार। कुल बरामदा इंजेक्शनों में से 800 इंजेक्शन -BUPRENORPHINE और 800 इंजेक्शन- AVIL के बरामद किए हैं।*

🔶 *बरामदा नशीले इंजेक्शनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।BUPRENORPHINE नामक इस घातक नशीले इंजेक्शन की अल्प मात्रा भी अत्यंत घातक है। यह इंजेक्शन मार्फिन से भी कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है।*

🔶.    *STF की नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही।एक अंतर्राज्यीय तस्कर से बरामद किये भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन ।*

🔶.   *STF( एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखण द्वारा अब तक इस वर्ष 06.975 किलोग्राम स्मैक,  19 किलो 808 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त,  37 किलो 100 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन,  एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है एवं 46 तस्करों को गिरप्तार किया गया है।*

*माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान* के तहत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा* *ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।*
उपरोक्त  आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्री R. B. चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंतपुरा तिराहा के पास से एक तस्कर वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियाँ जिला बरेली को गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से कुल 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए ।
अभियुक्त वीरपाल ने पूछताछ में बताया कि वे यह इंजेक्शन बरेली के अरविन्द नामक व्यक्ति से लाया है, जिसको वह रुद्रपुर, किच्छा में देने ले जा रहा था । रुद्रपुर, किच्छा क्षेत्र में ये फुटकर में अच्छे दाम में बिकता है, अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह अक्सर बरेली से नशीले इंजेक्शन लाता रहता है । STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

*अभियुक्त* –

*1-* *वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर  थाना देवरानियाँ जिला बरेली उम्र 29 वर्ष*

**बरामदगी**
1 – कुल बरामदा 1600 इंजेक्शनों में से 800 इंजेक्शन -BUPRENORPHINE और 800 इंजेक्शन- AVIL*
2- **कार आल्टो  -, UP -25- EB- 9675 **

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*

*एसटीएफ से संपर्क हेतु* *0135-2656202, 9412029536*

STF  एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. SI विपिन चंद्रजोशी
3. SI विनोद चंद्र जोशी
4. ASI जगवीर शरण
5. HC मनमोहन सिंह
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी इसरार अहमद
8. आरक्षी मोहित जोशी

थाना किच्छा पुलिस टीम
1-  निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार
2- SI ओम प्रकाश
3- आरक्षी उमेश कुमार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!