23.4 C
Dehradun
Monday, August 18, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डएसटीएफ द्वारा रूडकी में फर्जी दवा गिरोह का भंडाफोड, भारी मात्रा में...

एसटीएफ द्वारा रूडकी में फर्जी दवा गिरोह का भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स व कच्चा माल बरामद

देश में नकली/फर्जी दवाई की मार्किट में भारी मात्रा में बिकी होने के सम्बन्ध में विभिन्न दवाई कम्पनियों एंव सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी।

वर्तमान में नकली दवाईयों को बनाने वाले गैंग के विरूद्व कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है एव नकली दवाईयों को तैयार कराकर विभिन्न राज्यों में विकय किय जा रहा है. जो अत्यंत गम्भीर प्रकरण है। जिसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।

जिसके अनुकम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के कुशल निर्देशन में एसटीएफ द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्त संतोष कुमार व नवीन बसंल मास्टरमाइंड को नकली दवाईयां बनाने व विक्रय करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.06.2025 को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ टीम द्वारा थाना सेलाकुई देहरादून पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।

प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चााधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी। एसटीएफ टीम इसी कम में दिनांक 27.06.2025 को एसटीएफ टीम द्वारा मैनुअली पुलिसिंग एवं कडी मेहनत से गैंग के सरगना / मास्टरमाइंड अभियुक्त नवीन बंसल पुत्र महावीर प्रसाद बंसल उपरोक्त को आशियाना गार्डन भिवाडी राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछः – अभियुक्त नवीन बंसल उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं दवाईयां डॉ मित्तल लेबोरेट्रीरी सेलाकुई देहरादून और रुड़की में नरेश और लोकेश गुलाटी से बनवाता हूँ और माल ट्रासपोर्ट के माध्यम से एंव स्वंय लेकर चला जाता हूँ। डॉ मित्तल लेबोरेटरी में छापेमारी की गई तो वहां उक्त फैक्ट्री बंद थी।इसके अतिरिक्त अन्य सूत्रों से सूचना मिली कि रूडकी हरिद्वार में क्षेत्र में कुछ व्यक्ति बिना लाईसेन्स के प्रतिष्ठित कम्पनियों की दवाईयां बिकी करते है, जिनके पास भारी मात्रा में दवाईयां मौजूद है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम एंव ड्रग विभाग की टीम द्वारा दिनांक 28.06.2025 द्वारा रूकी क्षेत्र में छापेमारी की गयी, उक्त छापेमारी में लोकेश गुलाटी पुत्र खेमचन्द गुलाटी नि० गली नम्बर 02. रामनगर रूडकी के घर के एक स्टोर में पैरासिटमोल 263 कि०ग्रा०, जिंक 02. 400 कि०ग्राम, पैरासिटामोल टेबलेट बरामद हुई। इसी दौरान प्रदीप धीमान पुत्र सतीश कुमार नि० 734 मकतुलपुरी रूडकी व मोहतरम अली पुत्र मुशरफ अली निवासी मौहल्ला पठानपुरा, देवबन्द भी लोकेश गुलाटी के घर वाहन संख्या यू०के० 08 एजी 1020 कार से आये जिनके पास अलग-अलग ही मूरे रंग के गत्ते में Oxalgin-DP के क्लियर पीवीसी में पैक किया हुआ 6600 टेबलेट तथा Oxalgin-DP अम्बर पीवीसी में पैक किया हुआ 9600 बरामद हुये। तीनो व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त समस्त दवाईयों के लाईसेन्स मौके पर उपलब्ध नहीं कराये गये। जोकि औषधी एवं प्रसाधन अधीनियम 1940 की धारा 18/27 की धारा का उल्लघन है। बरामद सामग्री को पृथक से फार्म 15 औषधी एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधी० के अनसार विवरण भरा गया तथा समस्त बरामद साम्रगी का नमूने जॉच हेतु लिये गये तथा उपरोक्त व्यक्तियों को बीएनएस की धारा 35 (3) को नोटिस देकर हिदायत दी गई कि 15 दिवस के भीतर दवाईयों को कय-विक्रय एवं स्टोर करने का लाईसेन्स प्रस्तुत करें, लाईसेन्स एवं दवाईयों के कय-विक्रय के रिकार्ड ना दिखाने की स्थिती में आमजन स्वास्थ्य के हित में औषधी एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधि० की धारा 18/27 के अर्न्तगत् वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

अभियुक्तगणों का विवरण- 1- लोकेश गुलाटी पुत्र खेमचंद गुलाटी उम्र 44 वर्ष निवासी गली नंबर 02 रामनगर कोतवाली गंगनहर रुड़की।
2- नरेश पुत्र सतीश कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 734 मकतुलपूरी रुड़की।
3- मोहतरम अली पुत्र मुशरफ अली उम्र 49 वर्ष निवासी महोल्ला पठानपुरा देवबंद निकट असगरिया मदरसा थाना देवबन्द उ.प्र।

माल बरामदः

– 1- Zinc powder – 2kg 400gm

2-Paracetamol powder -263 kg

3-Bina packing goli- 12kg540gm

4-Zydes company ki goli- 16200 goli *पुलिस टीम- उत्तराखंड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग टीम।*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!