11.1 C
Dehradun
Monday, December 16, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डकेरल से फरार हत्या के अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गोपेश्वर से...

केरल से फरार हत्या के अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गोपेश्वर से गिरफ्तार

♦️ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उत्तराखंड एसटीएफ ने केरल पुलिस के साथ चलाया संयुक्त अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 मार्च 2023 को केरल पुलिस द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क कर अवगत कराया गया कि थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरला में दिनाक 21 फरवरी 2023 को एक स्थान पर करीब 10 लोगों द्वारा एक ब्यक्ति अब्दुल शाहद निवासी त्रिचूर केरला को बुरी तरीके मारकर हत्या की गई है, जिस सम्बंध में थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरला में मु0अ0स0-143 /2023 धारा 341,323,324, 326, 34,302 IPC ipc पंजीकृत किया गया था

इस हत्या के केश में केरला पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन शेष अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे है, जिस कारण से वहां पर भारी कानून व्यवस्था की समस्या भी बनी हुई थी। केरल पुलिस को इनपुट मिला था कि इस हत्याकांड में शामिल कुछ अभियुक्त उत्तराखंड में आए हुए हैं जिसकी जानकारी केरल पुलिस द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के साथ साझा की गई।

जिस पर उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के संबंध में पूरी उत्तराखंड जानकारी कर सुराग जुटाए गए केरल राज्य से आने जाने वालों का ब्यौरा सर्विलांस एवं मैनुअल तरीके से पता किया गया तो पता चला कि गोपेश्वर जनपद चमोली में कुछ केरल के लोग बाहर से आए हुए हैं जिस पर एसटीएफ टीम ने केरल पुलिस को साथ लेकर गोपेश्वर में जाकर अभियुक्तों की तलाश कर आज दिनांक 17 मार्च 2023 को उपरोक्त घटना में फरार अभियुक्तों को गोपेश्वर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया केरल पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों अभियुक्तों को अब ट्रांजिट रिमांड के माध्यम से केरल ले जाए जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम
1 . आमिर पुत्र अब्दुल कादर नि. करप्पम वेट्टिल जिला त्रिचूर केरला उम्र 30 वर्ष
2 . अरुण पुत्र अनिल निवासी कोडककट्टी जिला त्रिचूर केरला उम्र 21वर्ष
3 . सोहेल पुत्र सिद्दिक नि. कुरुमबिल्ला जिला त्रिचूर केरला उम्र 23 वर्ष
4 .निरंजन पुत्र राजगोपाल नि कुरुमिथ जिला त्रिचूर केरला 22 वर्ष

पुलिस टीम

क्षेत्राधिकारी STF विवेक कुमार
निरीक्षक अबुल कलाम
SI यादविंदर सिंह बाजवा
SI दिलबर नेगी
HC बृजेंद्र चौहान
Cons महेंद्र नेगी
Cons मोहन अस्वाल

केरल पुलिस टीम
SI अजीत
ASI साइन
HC सोनी
एवं जनपद चमोली की एसओजी टीम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!